ड्यूटी पर जा रहे युवक को बदमाशों ने रोका और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां

घर से ड्यूटी जा रहे युवक को बाइक सवार तीन लोगों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कृषि विज्ञान केंद्र के पास चितौड़ा गेट पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। पुलिस मान रही है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद कर तीन के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज हो गई है।


 

मसूरी थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ा निवासी ओमकार सिंह किसान हैं। परिवार में पत्नी ब्रजेश, दो बेटी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा गौरव तेवतिया उर्फ अजीत (27) दिल्ली शाहदरा में केबल फैक्ट्री में नौकरी करता था, जबकि छोटा बेटा अतुल हाईवे पर संजय कॉलोनी में रोड़ी-बदरपुर की दुकान करता है। 

मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गौरव बुलेट बाइक से दिल्ली ड्यूटी जा रहा था। कृषि विज्ञान केंद्र के पास निर्माणी चितौड़ा गेट पर पीछे से आए बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर गांव निवासी विक्की व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके से छह खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।


आगे पढ़ें