नुक्कड़ नाटक के जरिए बताए यातायात के नियम

आज परिवहन विभाग व यातायात पुलिस से समन्वित प्रयास से जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल शक्ति खंड इंदिरापुरम में स्टेक होल्डर्स की बैठक के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के वाहन चालको तथा विभिन्न वाहनों के एजेंसी के प्रतिनिधियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, बच्चों के मनोरंजन कथा व यातायात के नियमों को सिखाने के लिए मैजिक शो का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में साहिबाबाद विधायक मौजूद रहे।