बिजली बिल नहीं भरा तो काट दी गई मायावती के घर की बिजली

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती के ग्रेटर नोएडा (बादलपुर) स्थित घर की बिजली काट दी गई है. इसकी वजह बकाया नहीं चुकाना है. बिजली विभाग के प्रवक्ता ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है. करीब 67 हजार रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया गया था.


हालांकि मायावती के परिवार के सदस्यों ने तुरंत 50,000 रुपये की राशि जमा की, जिसके बाद उनके घर में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई. लखनऊ में बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं थी.


उन्होंने कहा, 'जहां भी बिल बकाया है, हम बिजली की आपूर्ति काट रहे हैं और यह मामला उनमें से एक था. भुगतान के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है.'