दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार शून्य पर सिमटना पड़ा है. पिछली बार की तरह कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है. इस हार के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने अपना इस्तीफा दे दिया. सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है.
कांग्रेस की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. शक्ति सिंह गोहिल को फिलहाल दिल्ली प्रदेश का अंतरिम प्रभार दिया गया है. गोहिल के पास बिहार का भी जिम्मा है. हालांकि कांग्रेस ने सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको के योगदान की तारीफ की है.
दिल्ली में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा है. हार के तुरंत बाद सुभाष चोपड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उसके बाद पीसी चाको ने भी इस्तीफा दे दिया. बता दें कि कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी वोट दिल्ली में मिले हैं, जो कि 4 लाख से भी कम है.